बस्तर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 24 अप्रैल। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में विहिप बजरंगदल ने जगदलपुर स्थित गोल बाजार चौक में आतंकवाद का पुतला फूंका। तत्पश्चात मृतकों की आत्मा की शांति के लिए शहीद स्मारक में पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
विहिप प्रांत पदाधिकारी शिशुपाल सिंह राजपूत ने कहा कि आतंकियों ने धर्म पूछ पूछ कर हिंदुओं की टार्गेट किलिंग की है, जो घोर निंदनीय है। देश के प्रधानमंत्री व गृहमंत्री लगातार हो रहे हिंदू अत्याचार पर बड़ा निर्णय लें, ताकि हिंदू अपने देश में बिना भय के रह सके।
इस दौरान विहिप प्रान्त उपाध्यक्ष शिशुपाल राजपूत विभाग मंत्री रवि ब्रह्माचारी जिला अध्यक्ष शंकर लाल गुप्ता जिला उपाध्याय जागेश्वर साहू जिला सह मंत्री होमेश राठौर जिला गौ रक्षा विभाग विष्णु ठाकुर विभाग सेवा विभाग प्रमुख अनिल अग्रवाल पूर्व जिला संयोजक घनश्याम नाग, नगर अध्यक्ष पवन राजपूत नगर मंत्री विक्रम सिंह ठाकुर, साप्ताहिक मिलन प्रमुख योगेश रैली, सुंदर, पवन, जसवंत नगर के गणमान्य नागरिक एवं समस्त बजरंगी उपस्थित थे।