बस्तर

जगदलपुर, 23 अप्रैल। सुशासन तिहार 2025 के तहत लाइसेंस बनाने के लिए प्राप्त आवेदन पत्रों के निराकरण हेतु क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय जगदलपुर में 28 अप्रैल से 6 मई तक विकासखण्ड के अनुसार शिविर का आयोजन किया गया है। उक्त शिविर में विकासखण्डवार प्राप्त आवेदन पत्र के आधार पर लर्निंग लायसेंस बनाए जाएंगे। जिसके तहत जगदलपुर ब्लॉक के लिए 28 अप्रैल, बस्तर विकासखण्ड हेतु 29 अप्रैल, बकावंड एवं तोकापाल के लिए 01 मई, दरभा हेतु 5 मई और लोहंडीगुड़ा एवं बास्तानार के आवेदकों के लिए 6 मई को लर्निंग लायसेंस बनाए जाएंगे।
परिवहन अधिकारी डीसी बंजारे ने बताया कि सुशासन तिहार में परिवहन विभाग जगदलपुर को कुल 1420 लर्निंग लायसेंस बनाने संबंधी आवेदन प्राप्त हुए हैं। परिवहन विभाग के वेबसाइट parivahan.gov.in में आवेदन करना आवश्यक है, चूंकि सभी कार्यवाही ऑनलाईन किया जाना है, जिसमें आवेदक को एक पासपोर्ट साईज फोटो, आधार कार्ड या पेन कार्ड अथवा मतदाता पहचान पत्र सहित जन्म के संबंध में पेन कार्ड या 5वीं, 8 वीं अथवा 10 वीं का मार्कशीट तथा शासन द्वारा निर्धारित शुल्क के साथ आवेदन करना अनिवार्य होता है। साथ ही एक छोटी सी परीक्षा ऑनलाईन देना होता है। इन सभी आवेदकों को नियत तिथि के अनुसार क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय आड़ावाल जगदलपुर में उपस्थित होकर लायसेंस बनाने का आग्रह किया गया है।