बस्तर

सेल्फी लेते 100 फ़ीट नीचे गिरने की आशंका
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 23 अप्रैल। मारडुम थाना क्षेत्र के मेंडरी घूमर में बीती रात गाँव समिति के लोगों ने नदी में 2 शव देखे जाने की सूचना दी। मौके पर पहुँचे पुलिस व ग्रामीणों ने जब शव को बाहर निकाला तो शव युवक-युवती के निकले। पुलिस ने वाहन नंबर के आधार पर मृतक के परिजनों को खोज निकाला, जहाँ सूचना देने पर परिजन आ पहुँचे। इस घटना के बाद से परिजनों से पूछताछ की जा रही है।
जानकारी देते हुए मारडूम थाना प्रभारी ने बताया कि मंगनार निवासी टलेंद्र देवांगन 20 वर्ष अपनी महिला मित्र तलूजा देवांगन के साथ मोटरसाइकिल से घूमने के लिए मारडुम क्षेत्र के मेंडरी घूमर पहुँचे थे, जहाँ बाइक को खड़ा करने के बाद घूमने के लिए चले गए।
दोनों युवक युवती घूमते हुए सेल्फी पॉइंट में जाकर फ़ोटो खींचा रहे थे। अनुमान लगाया जा रहा है कि सेल्फी लेने के दौरान अचानक से गिरने के दौरान दोनों एक दूसरे को पकडक़र अपने आप को बचाने की कोशिश किये होंगे, लेकिन सफल नहीं होने के कारण दोनों 100 फ़ीट की ऊँचाई से नीचे जा गिरे। जिससे मौके पर मौत हो गई।
गाँव समिति के लोग जब पर्यटन स्थल को बंद करने की तैयारी कर रहे थे तो खड़ी बाइक को देखकर बाइक सवार की खोजबीन शुरू की, जहाँ रात में ही दोनों का शव को देखा गया और बाहर निकाला गया है।
फिलहाल, पुलिस ने शव को पीएम के लिए लोहंडीगुड़ा भेज दिया है, वहीं परिजनों से पूछताछ की जा रही है।