बस्तर

सीईओ ने लेन्ड्रा चौपाल में ग्रामीणों से रूबरू होकर सुनी समस्या-शिकायत
23-Apr-2025 8:00 PM
सीईओ ने लेन्ड्रा चौपाल में ग्रामीणों से रूबरू होकर सुनी समस्या-शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
जगदलपुर, 23 अप्रैल।
जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं का आंकलन करने सहित जनसमस्याओं के निराकरण के लिए 23 अप्रैल से 2 मई तक ग्राम पंचायतों में जनचौपाल का आयोजन किया जा रहा है। 

इसी कड़ी में जिले के विकासखण्ड दरभा के ग्राम पंचायतों में बुधवार को जनचौपाल का आयोजन किया गया, जिसमें जिला स्तरीय नोडल अधिकारी सहित विकासखण्ड स्तरीय एवं ग्राम पंचायत स्तरीय अधिकारियों के दलों द्वारा सम्बन्धित ग्राम पंचायतों में सडक़, पेयजल, बिजली, स्कूल,आयुष्मान कार्ड की उपलब्धता, स्वास्थ्य जांच इत्यादि मूलभूत सुविधाओं के साथ ही शौचालय, प्रधानमंत्री आवास, सामाजिक सहायता कार्यक्रम पेंशन भुगतान, पशु टीकाकरण स्थिति का जायजा लिया गया। 

वहीं चौपाल में ग्रामीणों से चर्चा कर मूलभूत आवश्यकताओं की जानकारी ली गई। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत प्रतीक जैन ने दरभा ब्लॉक के अंदरूनी ग्राम पंचायत लेन्ड्रा के जनचौपाल में ग्रामीणों से रूबरू होकर चर्चाकर उनकी समस्या-शिकायतें सुनी और निराकरण के लिए भरोसा दिलाया। 

 

जिला पंचायत सीईओ श्री जैन ने दरभा ब्लॉक के सघन भ्रमण के दौरान ग्राम पंचायत कामानार में दरभा ब्लॉक के सभी दलों के द्वारा चौपाल में की गई कार्यवाही की विस्तृत समीक्षा कर ग्रामीणों के मूलभूत आवश्यकताओं के बारे में जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वहीं सुशासन तिहार के अंतर्गत सभी ग्राम पंचायतों में प्राप्त आवेदन पत्रों के निराकरण प्रगति की भी समीक्षा की।  

इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बीरेन्द्र बहादुर सहित जिला स्तरीय नोडल अधिकारी तथा अन्य अधिकारी मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट