बस्तर

36 करोड़ की लागत से सडक़ निर्माण जल्द-किरण देव
19-Apr-2025 10:27 PM
  36 करोड़ की लागत से सडक़ निर्माण जल्द-किरण देव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 19 अप्रैल। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष किरण देव के लगातार सक्रियता के चलते  क्षेत्र में चौमुखी विकास कार्य हो रहे हैं। विधायक की सक्रियता के चलते क्षेत्र की जनता की बहुप्रतीक्षित मांग कामानार नाके से दरभा मार्ग 36 करोड़ की लागत से अनेक निर्माण कार्य एवं सडक़  निर्माण किया जायेगा।   किरण देव ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय,उप मुख्यमंत्री व पीडब्ल्यूडी मंत्री अरुण साव व वन मंत्री केदार कश्यप को क्षेत्र की जनता की ओर से सहृदय धन्यबाद व आभार व्यक्त किया है।

कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र में होने के कारण वर्षों से इस मार्ग की स्वीकृति प्राप्त नहीं हो पा रही थी। जिस पर किरण देव ने विधानसभा में इस मामले को उठाकर सरकार का ध्यान आकर्षण कराया जिस पर प्रदेश की डबल इंजन की सरकार ने इस विषय को गंभीरता से लेते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग से इस मार्ग के निर्माण के लिए स्वीकृति दिलायी । जिससे इस मार्ग का निर्माण 36 करोड़ की लागत से निर्माण कार्य किया जाएगा।

उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय , पीडब्ल्यूडी मंत्री श्री अरुण साव एवं वन मंत्री  केदार कश्यप का सहृदय धन्यवाद ज्ञापित करते कहा की क्षेत्र की जनता की बहु प्रतीक्षित मांग कामनार नाके से दरभा पहुंच मार्ग की रही है । पर्यटन की दृष्टि से भी इस मार्ग का निर्माण बहुत ही आवश्यक था । साथ ही  जगदलपुर से सुकमा एवं तेलंगाना पहुंच मार्ग होने के कारण हजारों की संख्या में आवागमन प्रतिदिन होता है इस मार्ग के सकरा होने के कारण आवागमन में लोगों को काफी असुविधा होती थी ।

उन्होंने कहा कि जनता के मांग की अनुरूप लगातार  क्षेत्र में विकास कार्य अनवरत जारी है। देवतुल्य जनता के मांग के अनुरूप उनकी मूलभूत सुविधाओं को पूरा करना हमारा प्रथम दायित्व है । हमारी डबल इंजन की सरकार लगातार क्षेत्र में चौमुखी विकास कार्य कर रही है। क्षेत्र की जनता को एक सौगात प्राप्त हुई है।


अन्य पोस्ट