बस्तर

लोहंडीगुड़ा के दाबपाल में मोर दुआर-साय सरकार, सांसद-विधायक पहुंचे गांव
19-Apr-2025 10:22 PM
 लोहंडीगुड़ा के दाबपाल में मोर दुआर-साय सरकार, सांसद-विधायक पहुंचे गांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 19 अप्रैल। लोहण्डीगुड़ा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत दाबपाल में मोर दुआर-साय सरकार के तहत प्रधानमंत्री आवास सर्वे करने हेतु सांसद बस्तर महेश कश्यप और चित्रकोट विधायक विनायक गोयल गांव में पहुंचे।

इस दौरान उन्होंने रुजीबाई एवं राजकुमारी यादव के घर पहुंचकर प्रधानमंत्री आवास प्लस 2.0 सर्वे एप्लीकेशन के माध्यम से सर्वे किया एवं इन दोनों आवेदकों को प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत आवास निर्माण के लिए  सहायता देने आश्वस्त किया। सर्वे के उपरांत इन आवेदकों का नाम आवास पात्रता सूची में जोडक़र आगामी दिनों में स्वीकृति की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

ज्ञात हो कि उक्त दोनों हितग्राहियों ने सुशासन तिहार 2025 में आवास हेतु आवेदन किया था। वहीं सुशासन तिहार में दाबपाल निवासी बुजुर्ग जयसिंह यादव ने वृद्धावस्था पेंशन हेतु आवेदन किया था, उनके आवेदन का भी निराकरण कर पात्रता के अनुरूप वृद्धावस्था पेंशन स्वीकृति आदेश प्रदान किया गया। इस मौके पर सांसद श्री कश्यप ने कहा कि राज्य सरकार सभी वर्गों को शासन की योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए कटिबद्ध है और इस दिशा में सकारात्मक प्रयास कर रही है।

उन्होंने जनहितकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए से इन योजनाओं से अधिकाधिक लाभान्वित होने का आग्रह ग्रामीणों से किया। सांसद ने प्रधानमंत्री आवास प्लस 2.0 के तहत सभी पात्र व्यक्तियों का जल्द सर्वे पूर्ण किए जाने कहा और ग्रामीणों को उक्त कार्य में सहयोग देने का आग्रह किया। इस कार्यक्रम में पूर्व विधायक श्री लच्छूराम कश्यप, जनपद अध्यक्ष पदमा लच्छूराम कश्यप, जिला पंचायत सदस्य चंद्रभान कश्यप, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बसंत कश्यप सहित क्षेत्र के अन्य जनप्रतिनिधी एवं मैदानी अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट