बस्तर

7 सिविल टीमों ने लिया हिस्सा, 228 बटालियन की टीम विजेता
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 13 अप्रैल। छत्तीसगढ़ सेक्टर सीआरपीएफ की पहल खेल मेला 2025 के अंतर्गत रेंज स्तरीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन 212 बटालियन और 217 बटालियन द्वारा संयुक्त रूप से सूरज पाल वर्मा, डीआईजी (परिचालन ) कोंटा के मार्गदर्शन में किया गया। कोंटा रेंज बटालियन के अधीन क्षेत्र से कुल 7 सिविल टीमों ने इस टूर्नामेंट में भाग लिया।
यह टूर्नामेंट नॉक आउट फॉर्मेट में खेला गया और फाइनल मुकाबला 217 बटालियन और 228 बटालियन द्वारा चयनित सिविल टीमों के बीच हुआ, जिसमें 228 बटालियन की टीम ने जीत दर्ज कर विजेता का खिताब अपने नाम किया। दीपक कुमार श्रीवास्तव, कमांडेंट 212 बटालियन ने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र सौंपे तथा उन्हें पदक पहनाकर सम्मानित किया।
सीआरपीएफ खेल मेला 2025 की यह पहल स्थानीय युवाओं और आमजन से स्वस्थ संवाद स्थापित करने में सहायक रही है, जिससे खेलों को बढ़ावा मिला है और समुदाय के साथ जुड़ाव को प्रोत्साहन मिला है। यह कार्यक्रम क्षेत्र में एक स्थायी सकारात्मक प्रभाव छोडऩे की दिशा में एक अहम कदम साबित हुआ है।
इस अवसर पर गजेंद्र बहादुर सिंह , द्वितीय कमान अधिकारी 212 बटालियन, दिनेश कुमार , द्वितीय कमान अधिकारी 212 बटालियन, नीर सिंह मीना ,द्वितीय कमान अधिकारी 217 बटालियन, अजय प्रताप सिंह, उप कमांडेंट, 212 बटालियन, निशांत सूद, सहायक कमांडेंट , 212 बटालियन एवं अन्य समवाय अधिकारी भी उपस्थित रहे व खेल मेले को सफल कराने में अपना योगदान दिया।