बस्तर

तेज रफ्तार पिकअप पलटी, 2 की मौत, दर्जन भर ग्रामीण जख्मी
12-Apr-2025 10:06 PM
तेज रफ्तार पिकअप पलटी, 2 की मौत, दर्जन भर ग्रामीण जख्मी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 12 अप्रैल। दंतेवाड़ा जिले में शनिवार की शाम को एक बड़ा सडक़ हादसा हो गया। इस हादसे में जहां 2 ग्रामीणों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं 12 से अधिक ग्रामीण घायल हो गए, जिन्हें बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।

  एक ही परिवार के लोगों के साथ ही गाँव के लोग एक मालवाहक पिकअप में सवार होकर आ रहे थे कि अरनपुर घाट में अचानक से ड्राइवर की लापरवाही के चलते घाट में पलट गई, जिससे 2 की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दर्जनों लोग घायल हो गए।  हादसे के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर है।

पुलिस ने बताया कि सभी ग्रामीण गोंडेरास के रहने वाले हैं जो ताड़मेटला गए हुए थे, वहां से अपने गांव लौट रहे थे। इस दौरान अरनपुर थाना क्षेत्र के कोंडासांवली और कमल पोस्ट के बीच घाट में पिकअप अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे खाई में पलट गई। पिकअप वाहन में कुल 24 लोग सवार थे।

हादसे में 12 वर्षीय मासा मडक़म और 20 वर्षीय कु. सोढ़ी कोयदो की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों मृतक गोंडेरास गांव के निवासी थे।

 हादसे की सूचना मिलते ही सीआरपीएफ की 231वीं बटालियन के जवान और अफसर मौके पर पहुंचे और घायलों को बचाने के साथ ही रेस्क्यू किया गया, जहाँ घायलों को बाहर निकाल कर अस्पताल भेजने का काम भी शुरू कर दिया गया।

 जवानों ने घायलों को मौके पर ही प्राथमिक उपचार किया, इसके बाद एंबुलेंस की मदद से सभी को दंतेवाड़ा जिला अस्पताल भेज दिया गया।


अन्य पोस्ट