बस्तर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 11 अप्रैल। पुलिस ने 4 आरोपी से चोरी की 9 मोटरसाइकिल बरामद की। यह पूरा मामला नगरनार थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। सभी आरोपी ओडिशा के बताए जा रहे हैं। जब्त वाहनों की कीमत 5 लाख रुपये आंकी गई है।
पुलिस ने बताया कि 5 अप्रैल को प्रार्थी गणेश पंडवानी निवासी ग्राम झरनीगुडा के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि अपने मोटर सायकल को लेकर चोकावाड़ा मेला में नाट देखने गया था, जिसे किसी अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर ले गया।
अज्ञात आरोपी की तलाश के लिए टीम गठित की गई, जहाँ संदेही राजेश भतरा उर्फ राजू, अजय हरिजन, दिवाकर उर्फ दिवा भतरा, दिलीप हरिजन से पूछताछ की।
आरोपियों ने बताया कि विगत दो वर्षों से राजेश भतरा उर्फ राजू के लीडर शिप में गैंग बनाकर आसपास के बाजार मेला स्थल में मोटर साइकिल चोरी करते थे।
पुलिस ने इन सभी आरोपी को गिरफ्तार कर 10 नग मोटर सायकल जिसकी कीमत 500000/ रूपये को मास्टर चाबी सहित बरामद कर जप्त किया गया, आरोपियो को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय जगदलपुर में पेश किया गया।