बस्तर

व्हाट्सअप पर सट्टा खिलाने वाला गिरफ्तार
11-Apr-2025 10:17 PM
व्हाट्सअप पर सट्टा खिलाने वाला गिरफ्तार

नगदी, सट्टा पर्ची, मोबाइल जब्त

जगदलपुर, 11 अप्रैल। आईपीएल पर व्हाट्सअप में सट्टा खिलाने वाले एक आरोपी को बोधघाट पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। वह अपने मोबाइल फोन से व्हाट्सअप के माध्यम से सट्टा खिला रहा था।

पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस को सूचना मिली थी कि आकाश नगर निवासी गौरव तिवारी अपने घर के पास चर्च गली में मोबाइल फोन से व्हाट्सअप के माध्यम से सट्टा पट्टी लिखकर रूपये पैसों का दांव लगाकर सट्टा खिला रहा है। टीम के द्वारा मौके से आरोपी के कब्जे से एक 15 नग सट्टा पर्ची, नगद  22,300 हजार रुपये, मोबाइल फोन को आरोपी द्वारा सट्टा खिलाने के चलते जब्त करते हुए  आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है।


अन्य पोस्ट