बस्तर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 9 अप्रैल। संभाग मुख्यालय राजीव भवन में बस्तर जिला एनएसयूआई के द्वारा हर्षोल्लास के 55वां स्थापना दिवस मनाया गया।
इस दौरान बस्तर जिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष सुशील मौर्य, शहर अध्यक्ष एनएसयूआई विशाल खंबारी व प्रदेश उपाध्यक्ष एनएसयूआई आदित्य सिंह बिसेन के द्वारा समस्त कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में झण्डावंदन किया गया, झण्डावंदन पश्चात बस्तर जिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष सुशील मौर्य ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री प्रियदर्शिनी स्व. इंदिरा गांधी द्वारा 9,अप्रैल 1970 को छात्रों को लोकतांत्रिक अधिकार दिये जाने हेतु छात्रों का पूर्ण और राजनैतिक संगठन का गठन किया गया था। जिसके अंतर्गत एक पृथक संविधान तथा ध्वज को भी आकार दिया गया। एनएसयूआई के गठन के बाद से ही आज तक छात्र छात्राओं की ज्वलंत समस्याओं के लिये संघर्षशील एवं अपने निहित उद्देश्यों की प्राप्ति के लिये हमेश प्रयासरत रहा है।
एनएसयूआई शहर अध्यक्ष विशाल खंबारी ने कहा कि एनएसयूआई कांग्रेस की जड़ है। यह संगठन हमेशा छात्रों और युवाओं के हितों के लिए कार्य करता है। संगठन को मजबूत करने कार्यकर्ता पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ कार्य किया है। एनएसयूआई संगठन इस देश का ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया का सबसे बड़ा छात्र संगठन है, एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष आदित्य सिंह बिसेन ने नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की छात्र शाखा है,जो भारत की सबसे पुरानी और सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टियों में से एक है।
एनएसयूआई का उद्देश्य छात्रों के हितों का प्रतिनिधित्व करना और उन्हें राजनीति और सामाजिक मुद्दों में शामिल होने के लिए एक मंच प्रदान करना था। एनएसयूआई की देश भर के कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में मौजूदगी है, और यह छात्रों को राजनीतिक प्रक्रिया में शामिल करने के लिए सेमिनार,वाद-विवाद और सांस्कृतिक कार्यक्रमों जैसी विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित करता है।
यह संगठन लोकतंत्र, धर्मनिरपेक्षता और सामाजिक न्याय के आदर्शों को बढ़ावा देने के लिए काम करता है। एनएसयूआई ने देश की शिक्षा नीति को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है,
इस अवसर पर युवा कांग्रेस अध्यक्ष अजय बिसाई,जिला महामंत्री रविशंकर तिवारी,छबि श्याम तिवारी,जनपद सदस्य जश्नकेतन जोशी,निगम पार्षद लोकेश चौधरी आर के गिरी,प्रदेश महासचिव ज्योति राव,सोनू कश्यप,शेख अयाज़,पंकज केवट,नुरेंद्र साहू,करण बजाज, कर्त्तव्य आचार्य,नितेश जोशी,हंशु नाग,कुणाल पटेल, कुणाल पांडे, तन्मय चौहान,प्रदीप सेठिया, शिव कश्यप,अमन चंदेल,किशू बघेल,तुषार प्रधान,रेहान रिज़वी समीर नाग,एवं अन्य उपस्थित रहे।