बस्तर

आर्ईईडी की चपेट में टिप्पर चालक जख्मी
07-Apr-2025 10:24 PM
आर्ईईडी की चपेट में टिप्पर चालक जख्मी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 7 अप्रैल। सोमवार की सुबह नारायणपुर जिले के कुतुल मार्ग में नक्सलियों के द्वारा जवानों को नुकसान पहुँचाने के लिए लगाए गए आईईडी की चपेट में आने से टिप्पर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया है।

मामले की जानकारी देते हुए बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह टिप्पर चालक कुतुल मार्ग पर बन रहे सडक़ निर्माण में कार्य कर रहा था। अचानक से एक ड्राइवर की गाड़ी के नीचे एक आईईडी ब्लास्ट हो गया, जिससे वह घायल हो गया। उसे अन्य साथियों के द्वारा बेहतर उपचार के लिए नारायणपुर के जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है,

ज्ञात हो कि 3 दिन पहले भी इसी तरह नक्सलियों के द्वारा जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाए गए आईईडी की चपेट में आने से एक ग्रामीण की मौत हो चुकी है।


अन्य पोस्ट