बस्तर

रेत का अवैध परिवहन, 9 गाडिय़ां जब्त
04-Apr-2025 10:37 PM
रेत का अवैध परिवहन, 9 गाडिय़ां जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 4 जून। रेत का अवैध परिवहन करते 9 वाहन जब्त किए गए।  जिला खनिज जांच दल ने 2 अप्रैल को बस्तर जिले के अंतर्गत ग्राम भोंड, बस्तर और दुबे उमरगांव क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया।

इस दौरान रेत का अवैध परिवहन करते पाये जाने पर 9 वाहनों को जब्त कर परिवहनकर्ताओं के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है।

 ार्रवाई के दौरान जिला खनिज जांच उडऩदस्ता दल के जिला खनि अधिकारी  शिखर चेरपा, खनिज निरीक्षक मिदुल गुहा तथा खनि सिपाही डिकेश्वर खरे, लोकेश कश्यप, संतोष सहारा उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट