बस्तर

तंवर ने महापौर-पार्षदों संग लिया दलपत सागर का जायजा
04-Apr-2025 10:36 PM
 तंवर ने महापौर-पार्षदों संग लिया दलपत सागर का जायजा

जगदलपुर, 4 अप्रैल। पॉन्ड मैन ऑफ इंडिया कहे जाने  वाले रामवीर तंवर ने जगदलपुर नगर निगम महापौर और पार्षदों के साथ दलपत सागर का जायजा लिया।

ज्ञात हो कि दलपत सागर लगभग 350 एकड़ में फैला हुआ है और यहां तालाब में जलकुंभी की समस्या बहुत पुरानी रही है। महापौर संजय पांडे ने श्री तंवर से संपर्क कर उन्हें जगदलपुर आने की बात कही।

इसी कड़ी में आज श्री तंवर ने जगदलपुर के दलपत सागर को देखा। तंवर ने बताया कि अगले छ: महीने अगर हम मिलकर काम करते हैं तो जलकुंभी से निजात पाई जा सकती है, इसके लिए मशीन और एक्सपर्ट मैन पावर और विशेषज्ञ से सलाह लेकर और कुछ ऐसे लोग जो जलकुंभी पर काम करते हैं, देशभर में उन लोगों को जोड़ा जाए।

इस अवसर पर महापौर संजय पांडे ने बताया कि  दलपत सागर के जलकुंभी के सफाई के लिए कोशिश की जाएगी, इसके लिए बाहर से जलकुंभी को साफ करने वाली मशीनें  मंगवाई जाएगी और नगर निगम के मशीनों को तालाब के सफाई के काम में लगाया जाएगा।

ज्ञात हो कि देश के सात राज्यों के 80 ऐसे तालाब जो पूरी तरह से खत्म हो चुके थे, जिनमें पानी की जगह सिर्फ गंदगी दिखाई देती थी, उन्हें रामवीर तंवर ने नया जीवन दिया है। 2015 मेें उन्होंने तालाबों को बचाने का काम शुरू किया। इसी बीच उन्हें पॉन्ड मैन ऑफ इंडिया कहा गया।

 आज देशभर में उन्हें इसी नाम से जाना जाता है।


अन्य पोस्ट