बस्तर
विजय वार्ड में पेयजल की किल्लत, टैंकर से जलापूर्ति
01-Apr-2025 9:08 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 01 अप्रैल। मार्च के अंतिम पखवाड़े से भीषण गर्मी पड़ रही है और इसके कारण पेयजल की भी किल्लत हो रही है। नगरीय निकाय क्षेत्र जगदलपुर के विजय चंद्र वार्ड में इन दिनों नलों से पेयजलापूर्ति नहीं होने से टैंकर के माध्यम से पानी पहुंचाया जा रहा है। सार्वजनिक नलों की व्यवस्था व घरों तक पाईप लाईन नहीं बिछाएं जाने से जनता को समयबद्ध पेयजलापूर्ति नहीं हो रही है।
वार्ड पार्षद गौतम पानीग्राही ने बताया कि नलों में पतली धार है और भीषण गर्मी में पेयजलापूर्ति नहीं हो रहा है जिसके कारण टैंकरों के माध्यम से पानी पहुंचाया जा रहा है। कुछ वार्ड वासियों ने कहा कि इस समस्या के संबंध में पूर्व में भी पीएचई विभाग को बताया गया है किंतु समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे