बस्तर

यूपी का आरोपी गिरफ्तार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 29 मार्च। कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाली एक नाबालिग को यूपी में रहने वाले युवक ने इंस्ट्राग्राम पर दोस्ती करने के बाद भगा कर ले गया, जहाँ उसके साथ रेप किया। मामला दर्ज होने के बाद आरोपी को यूपी से गिरफ्तार कर लाया गया।
मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली पुलिस ने बताया कि नाबालिग को शादी का झांसा देकर रेप करने वाले आरोपी को बस्तर पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी युवक संजीव कुमार ग्राम नाथपुरा उत्तर प्रदेश ने इंस्टाग्राम के माध्यम से दोस्ती की थी।
नाबालिग के परिजनों ने 24 जनवरी को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनकी नाबालिग बेटी 13 जनवरी को रात्रि 8.30 बजे घर वापस आई, उसके बाद गायब हो गई। रात्रि में प्रार्थी की बेटी घर पर नहीं मिली, आस-पास पता तलाश व पूछताछ की गई, लेकिन कहीं भी पता नहीं चलने पर थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया।
थाना प्रभारी कोतवाली शिवानंद सिंह ने एक टीम गठित कर जिला बरेली उत्तर प्रदेश मोबाइल नंबर के लोकेशन के आधार पर भेजा गया। टीम के द्वारा वहां पहुंचकर आरोपी संदेही को टीम के द्वारा घेराबंदी कर हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर नाबालिक को इंस्टाग्राम के माध्यम से दोस्ती कर अपने साथ शादी का झांसा देकर भगा कर ले जाना व जबरन शारीरिक संबंध बनकर अनाचार करने की बात भी बताई।
आरोपी के खिलाफ थाना कोतवाली में धारा 137(2),87,64, 64(2)(एम) बीएनएस 06 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया।