बस्तर

तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक को मारी टक्कर, 3 की मौत
28-Mar-2025 10:52 PM
तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक को मारी टक्कर, 3 की मौत

जगदलपुर,28 मार्च। कोंडागाँव जिले के फरसगांव थाना क्षेत्र के माँझी आठगाँव में एक तेज रफ्तार टैंकर चालक ने बाइक सवार को अपनी  चपेट में ले लिया, जहाँ मौके पर ही तीनों बाइक सवार की मौत हो गई, घटना के बाद आरोपी टैंकर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

मामले की जानकारी देते हुए फरसगांव थाना प्रभारी ने बताया कि जगदलपुर से एक टैंकर रायपुर की ओर जा रही थी, जबकि छोटे राजपुर निवासी राकेश मरकाम 25 वर्ष, अनुराग मरकाम 30 वर्ष व प्रदीप नेताम 19 वर्ष किसी काम से बहिगाव की ओर मोटरसाइकिल से वापस आ रहे थे कि अचानक से माँझी आठगाँव के पास दोनों की आमने सामने टक्कर हो गई, इस घटना में तीनों युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुँच टैंकर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया, वही घटना की जानकारी लगते ही परिजनों का हॉस्पिटल के साथ ही घटनास्थल पहुँचने लगे, वही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया, शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है।
 


अन्य पोस्ट