बस्तर

जगदलपुर, 28 मार्च। नक्सलियों के पश्चिम बस्तर संभाग प्रवक्ता ने एक प्रेस नोट जारी करते हुए 2025 में मारे गए नक्सलियों का जिक्र किया है, साथ ही 20 मार्च को मारे गए 26 नक्सलियों में से 24 को अपने साथी बताया गया है। मुठभेड़ों के खिलाफ 4 अप्रैल को बीजापुर बंद का आव्हान किया गया है।
पश्चिम बस्तर संभाग प्रवक्ता मोहन ने एक प्रेस नोट जारी करते हुए इस बात को स्वीकार किया कि 2025 में अलग-अलग घटनाओं में हुए मुठभेड़ में अब तक करीब 78 नक्सली मारे गए हंै, साथ ही प्रवक्ता ने तेलगु भाषा में प्रेस नोट जारी करते हुए कहा कि 4 अप्रैल को अलग अलग मुठभेड़ों के खिलाफ बीजापुर बंद का आव्हान भी किया गया है।
इसके अलावा 20 मार्च को पुलिस नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में पुलिस ने 26 नक्सलियों को मार गिराया था, साथ ही बड़ी संख्या में हथियार भी जब्त किया गया था, लेकिन नक्सलियों का कहना था कि मारे गए 26 नक्सलियों में 24 नक्सली हमारे साथी है, जिनका नाम व पदनाम के साथ ही लिस्ट जारी किया गया है, वहीं बन्देपारा, माड़, इंद्रावती, कांकेर, गंगालूर में हुए मुठभेड़ का भी लिस्ट में जिक्र किया गया है।
नक्सलियों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए यह भी बताया है कि पुलिस ने 40 ग्रामीणों को गिरफ्तार किया है.