बस्तर

गांजा संग 2 बंदी
28-Mar-2025 10:48 PM
गांजा संग 2 बंदी

जगदलपुर, 28 मार्च।  गांजा तस्करी करने बस का इंतजार करते 2 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

पुलिस के अनुसार 27 मार्च को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम धनपुजी मण्डी नाका एनएच 63  रोड किनारे दो लडक़े अपने संयुक्त कब्जे में दो पि_ू बैग के अंदर गांजा संयुक्त रूप से रखे हुये हैं तथा बिक्री हेतु ले जाने के लिये रायपुर की ओर जाने वाले बस का इंतजार करते मण्डी नाका के पास रोड किनारे खड़े हैं।

 सूचना पर हमराह  पुलिस टीम के द्वारा ग्राम धनपुंजी मण्डी नाका एनएच 63 के पास पहुंच कर देखे, दो लडके रोड किनारे खडे मिले जो पुलिस को देखकर सहम गये जिसे घेराबंदी कर पकड़े नाम पता पूछने पर अपना नाम  सन्नी कुमार सिंह, जयसिंह दोनों निवासी उत्तरप्रदेश का रहने वाला बताया। आरोपियों के अधिपत्य के दोनों पि_ू बैग का तलाशी लेने पर कुल 5 पैकेट सेलोटेप से लिपटा हुआ कुल वजन 23.546 किग्रा. कुल किमती 1,17,730/ को बरामद कर जब्त किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

 


अन्य पोस्ट