बस्तर

वाहन की ठोकर, 2 युवकों की मौत
16-Mar-2025 3:33 PM
वाहन की ठोकर, 2 युवकों की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
जगदलपुर, 16 मार्च। 
भानपुरी थाना क्षेत्र के फरसागुड़ा के पास बीती रात एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को ठोकर मार दी। इस हादसे में जहाँ एक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, वहीं दूसरे ने इलाज के दौरान अपनी जान गवा दी। घटना की जानकारी लगने के बाद पुलिस ने शव का पीएम करवा परिजनों को सौंप दिया।

मामले की जानकारी देते हुए भानपुरी पुलिस ने बताया कि बाकेल निवासी लोकनाथ कश्यप व कार्तिक कश्यप एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर जुनावनी गए हुए थे, जहाँ से शनिवार की रात काम खत्म कर वापस आने के दौरान फरसागुड़ा  पशु चिकित्सालय के पास पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी।

इस हादसे में जहाँ एक नए मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दूसरे ने इलाज के दौरान अस्पताल में जान गवा दी, घटना की जानकारी लगते ही पुलिस ने शव को पीएम के लिए अस्पताल के शवघर में रखवा दिया, वहीं अज्ञात वाहन चालक की तलाश की जा रही है।

रविवार की सुबह शव का पीएम होने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।
इस घटना में मृत युवकों में लोकनाथ जहाँ खेती किसानी का काम करते थे, वहीं कार्तिक पीडब्ल्यूडी विभाग में कार्यरत था, शवों का पीएम के बाद परिजनों को सौप दिया गया है, वहीं अज्ञात वाहन चालक की तलाश शुरू कर दिया गया है।
 


अन्य पोस्ट