बस्तर
सुकमा जिले के तोंगपाल थाना क्षेत्र में हादसा
जगदलपुर, 10 मार्च। सोमवार की सुबह सुकमा जिले के तोंगपाल थाना क्षेत्र के ग्राम गुटेल के पास एक बाइक सवार सामने से आ रही ट्रक से बचने के चक्कर में बाइक से गिर पड़े। इस हादसे के बाद जहां एक युवक की अस्पताल पहुंचने से पहले मौत हो गई, जबकि दूसरे को गंभीर चोट आई है।
तोंगपाल थाना प्रभारी ने बताया कि तोंगपाल खासपारा निवासी जोगराज चांडक अपने मित्र तेजू नायक के साथ उसी के बाइक में सवार होकर सोमवार की सुबह कुकानार की ओर जा रहे थे कि अचानक सुकमा की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रक से बचने के लिए जैसे हो ब्रेक मारा, बाइक अनियंत्रित हो गई, जिससे दोनों युवक सडक़ में जा गिरे.
इस हादसे में दोनों युवकों को गंभीर चोट आई, जहाँ उन्हें आसपास के लोगों की मदद से जिला अस्पताल ले जाया गया, जहाँ से दोनों को बेहतर उपचार के लिए रेफर कर दिया गया, जहाँ जोगराज ने रास्ते में दम तोड़ दिया, जबकि तेजू को बेहतर उपचार के लिए मेकाज रेफर कर दिया गया, वहीं दरभा में जोगराज के शव का पीएम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।


