बस्तर
घर के सामने से चुराया बुलेट, 24 घंटे में आरोपी गिरफ्तार
05-Mar-2025 9:45 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 5 मार्च। शहर के लालबाग स्थित घर के सामने खड़ी एक बुलेट वाहन चोरी हो गई। इसकी रिपोर्ट दर्ज होने के 24 घंटे के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि प्रार्थी गौरव अयंगर निवासी लालबाग जगदलपुर ने कोतवाली थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 4 मार्च के रात्रि 12 बजे अपने बुलेट वाहन से वापस घर आकर वाहन खड़ा कर अंदर सोने के लिए चला गया, सुबह 9 बजे बाहर निकलकर देखा तो बुलेट मोटर सायकल चोरी हो गया था, जिसकी कीमत 90 हजार रूपये बताई जा रही थी।
मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल के आसपास पतासाजी की गई। इस दौरान एक संदेही गौरव बिसोई को पकडक़र पूछताछ करने पर उसने ही बुलेट को चोरी करने की बात बताई, जहां पुलिस ने आरोपी के पास से बुलेट वाहन के साथ ही एक मोबाइल भी जब्त किया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


