बस्तर

बस की ठोकर, ग्रामीण संग 4 मवेशियों की मौत
04-Mar-2025 10:36 PM
बस की ठोकर, ग्रामीण संग 4 मवेशियों की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 4 मार्च। कोड़ेनार थाना क्षेत्र के तिरथुम के पास एक तेज रफ्तार यात्री बस ने मवेशियों को पैदल लेकर जा रहा था कि ग्रामीण को ठोकर मार दिया, जिससे कि सभी की मौके पर ही मौत हो गई, घटना के बाद बस चालक फरार हो गया।

मामले की जानकारी देते हुए कोड़ेनार थाना प्रभारी ने बताया कि जगदलपुर के पामेला बाजार से ग्रामीण मवेशियों को खरीदकर अपने साथ पैदल जगदलपुर से गीदम की ओर ले जा रहा था कि सोमवार की सुबह जगदलपुर से दंतेवाड़ा की ओर जा रही एक तेज रफ्तार बस ने तिरथुम के पास ग्रामीण के साथ ही मवेशियों को भी अपने चपेट में ले लिया, इस घटना में 4 मवेशियों के साथ ही ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई।

 घटना के बाद बस चालक ने बस छोडक़र फरार हो गया, वहीं घटना की जानकारी लगते ही पुलिस टीम मौके पर पहुँच शव को पीएम के लिए ले गई, जबकि बस में सवार यात्रियों को दूसरी बस की मदद से दंतेवाड़ा तक पहुँचाया गया. फिलहाल पुलिस आरोपी बस चालक की तलाश कर रही है, वहीं शव का पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।


अन्य पोस्ट