बस्तर

ट्रेन से टकराकर युवक की मौत, जांच
03-Mar-2025 10:37 PM
ट्रेन से टकराकर युवक की मौत, जांच

जगदलपुर, 3 मार्च। लामनी रेलवे फाटक के पास सोमवार की सुबह एक युवक की ट्रेन से टकराने के चलते उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही बोधघाट पुलिस मौके पर पहुँच युवक के शव को पीएम के लिए मेकाज ले गई, वहीं मृतक की शिनाख्त की जा रही है।

मामले के बारे में बताया जा रहा है कि आज सुबह एक युवक की ट्रेन से टकराने की वजह से मौत हो गई। घटना के तत्काल बाद आसपास के लोग जमा हो गए, वहीं युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

 आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है कि युवक ने खुद ही ट्रेन के सामने कूदा है कि अचानक से गिर गया है। फिलहाल मृतक के बारे में पतासाजी की जा रही है।

इसके अलावा अभी 2 दिन पहले भी एक महिला का शव मिला था, जिसकी अब तक पहचान नहीं हो पाई है।


अन्य पोस्ट