बस्तर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 3 मार्च। कोतवाली थाना क्षेत्र के गोयल बाड़ी में कुछ लोगों ने एक महिला का सड़ा गला शव देखा, जिसकी जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुँची टीम ने शव को पीएम के लिए भिजवा दिया, वहीं महिला की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है।
बताया गया कि गोयल बाड़ी में काम करने के दौरान एक महिला का शव देखा गया, जिसकी सूचना तत्काल पुलिस को दिया गया।
मौके पर पहुँची टीम ने शव को देखने के बाद बताया कि शव 2 दिन पुराना है, वहीं महिला की उम्र 30 से 35 वर्ष के बीच बताई जा रही है।
महिला काला साड़ी व काली ब्लाउज पहनी हुई है, वहीं महिला की पहचान नहीं हो पा रही थी। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवाने के साथ ही आसपास के सभी थाना,चौकी प्रभारियों को सूचना दी गई है, जिससे कि जिस क्षेत्र से महिला लापता है उसकी जानकारी कोतवाली पुलिस को देने की बात कही गई है।


