बस्तर

7 दुपहिया संग नाबालिग गिरफ्तार
01-Mar-2025 3:07 PM
7 दुपहिया संग नाबालिग गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर,1 मार्च।
शहर में अलग-अलग जगह से हुये स्कूटी एवं मोटर सायकल चोरी करने वाले नाबालिग आरोपी को बस्तर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 
ज्ञात हो कि प्रार्थी तनय कुमार दीक्षित निवासी अनुकुलदेव वार्ड जगदलपुर ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 27 फरवरी के 9:30 बजे अपने मोटर सायकल हीरो होण्डा स्प्लेण्डर प्लस क्र.-सीजी.17.के.एस.5810 को चोलामण्डलम फायनेस कंपनी के पार्किंग में खड़ा किया गया था। वापस आकर देखने पर वाहन वहां पर नहीं था। जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है।

इसी प्रकार प्रार्थी मंनिदर सिंह निवासी शांति नगर वार्ड जगदलपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 26 फरवरी के 19:45 बजे रॉयल टेंट हाउस के सामने पुराना ज्याति टॉकिज के पास अपने दोस्त के घर सामने एक्टीवा होण्डा क्र. सीजी.17.के.एफ.0412 को खड़ा कर, दोस्त से मिलने गया था। वापस आकर देखा तो एक्टीवा वाहन वहां पर नहीं था, जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर,अनुसंधान में लिया गया।  

प्रार्थी श्रेयांश असरानी निवासी मां दुर्गा चौक जगदलपुर ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 22 फरवरी की शाम को मोसा. स्प्लेण्डर प्लस क्र.-सीजी.17.के.टी.0744 दुर्गा चौक के सामने खड़ा किया था शाम को मार्केट जाने के लिये देखा तो मोटर सायकल खडे किये स्थान में नहीं था, आसपास पता तलाश किये पता नही चला प्रार्थी कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर,अनुसंधान में लिया गया। 

पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर पतासाजी की। इस दौरान एक संदेही बालक को संदेह के आधार पर पूछताछ किया गया। उसने घटना दिनांक को शहर के अलग अलग स्थानों से कुल 7 नग स्कूटी एवं मोटर सायकल   को चोरी कर, छुपाकर रखना स्वीकार किया। 
जिसे विधि से संघर्षरत बालक से बरामद,कर जब्त किया गया है। नाबालिग को बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया।
 


अन्य पोस्ट