बस्तर
काम्प्लेक्स निर्माण को जल्द पूर्ण करने निर्देश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 28 फरवरी। कलेक्टर हरिस एस. ने गुरुवार को जगदलपुर शहर के हृदय स्थल में स्थित गोल बाजार का जायजा लेने सहित गोल बाजार विकास कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने इस दौरान गोल बाजार को व्यवस्थित करने सहित सौंदर्यीकरण के लिए तैयार कार्ययोजना के आधार पर सभी कार्यों को सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। वहीं गोल बाजार के व्यवसायियों को दुकानें उपलब्ध कराने के लिए काम्प्लेक्स निर्माण कार्य को जल्द पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
ज्ञात हो कि गोल बाजार विकास के तहत कुल 46 दुकानों का दुमंजिला कॉम्प्लेक्स निर्मित किया जा रहा है, जिसमें बेसमेंट पर पार्किंग तथा भूतल, प्रथम तल एवं द्वितीय तल में व्यवसायियों के लिए दुकानें शामिल है।
इस मौके पर कलेक्टर श्री हरिस एस. ने व्यवसायियों से भी भेंटकर गोल बाजार के समुचित विकास की दिशा में आवश्यक पहल करने आश्वस्त किया। वहीं काम्प्लेक्स निर्माण की प्रगति पर पूरा फोकस करने के निर्देश अधिकारियों दिए।
इस दौरान आयुक्त नगर पालिक निगम निर्भय साहू सहित लोक निर्माण विभाग एवं नगर निगम के अधिकारी मौजूद रहे।


