बस्तर

एमपी की लाखों की शराब संग आरोपी बंदी
24-Feb-2025 9:36 AM
एमपी की लाखों की शराब संग आरोपी बंदी

जगदलपुर, 23 फरवरी। अवैध शराब की बिक्री करने वाले आरोपी को भानपुरी पुलिस ने गिरफ्तार किया।

आरोपी के कब्जे से मध्यप्रदेश की अंग्रेजी शराब मात्रा 631.440 बल्क लीटर, कुल जुमला कीमती 4,65,820 रु. तथा एक पुराना मोबाईल बरामद किया गया।

पुलिस के अनुसार शनिवार की दोपहर मुखबिर से  सूचना मिली कि ग्राम नंदपुरा डोंगरीपारा में एक व्यक्ति अपने घर में अवैध रूप से अग्रेजी शराब बिक्री करने हेतु रखा है। सूचना पर गठित टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान ग्राम नंदपुरा डोंगरीपारा में एक व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा। नाम पता पूछने पर अपना नाम लखेश्वर कश्यप निवासी नंदपुरा

डोंगरीपारा का होना बताया । उसके घर की तलाशी क दौरान भूरे रंग क कार्टन में दीगर राज्य मध्यप्रदेश द्वारा निर्मित अंग्रेजी शराब कीमती 4.65,. 820, -रूपए तथा एक पुराना मोबाईल मिला। जिसे मौके पर जब्त किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर रविवार को  न्यायालय जगदलपुर में पेश किया गया। प्रकरण में फॉरवर्ड एवं बैकवर्ड लिंकेजेस के आधार पर विवेचना की जा रही है।


अन्य पोस्ट