बस्तर

सीआरपीएफ जवानों की गाड़ी बाइक से टकरा घुसी दुकान में, बच्ची घायल
22-Feb-2025 10:44 PM
सीआरपीएफ जवानों की गाड़ी बाइक से टकरा घुसी दुकान में, बच्ची घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 22 फरवरी। राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर शनिवार की शाम आसना में एक तेज रफ्तार कार बाइक सवार को बचाने के चक्कर में टकराकर सडक़ किनारे एक दुकान में जा घुसी। घटना के बाद लोगों ने कार सवारों को जाने से रोक दिया। बताया जा रहा है कि कार में सीआरपीएफ जवान मौजूद थे।

मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली पुलिस ने बताया कि शनिवार को नारायणपुर से सीआरपीएफ जवान जगदलपुर जा रहे थे कि अचानक आसना चौक के पास सामने से आ रही एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में उसे भी चपेट में लेते हुए सडक़ किनारे दुकान में जा घुसी। इस घटना में बाइक  सवार एक बच्ची को चोट आई, जबकि दुकान में कोई भी नहीं होने के कारण एक बड़ी घटना टल गई।

 आसपास के लोगों ने जवानों को रोक लिया, वहीं आसपास के लोगों ने मामले की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी।

मौके पर पहुँची पुलिस ने मामले को सुलझाने की कोशिश की, लेकिन आसपास के लोगों के साथ ही दुकान मालिक का कहना था कि जब तक हमारे नुकसान की भरपाई नहीं होगी, हम जाने नहीं देंगे, वहीं बाइक सवार बच्ची के भी उपचार कराने की बात कही गई।


अन्य पोस्ट