बस्तर

कहीं यह लापरवाही, हादसा न बन जाए...
18-Feb-2025 10:31 PM
कहीं यह लापरवाही, हादसा न बन जाए...

जगदलपुर, 18 फरवरी। जगदलपुर की सडक़ों पर ऐसा दृश्य देखना बहुत आम हो गया है। यात्रियों को बैठने वाले तीन चक्का ऑटो में लंबे मोटे लोहे के सामान सडक़ पर चलने वाले और भी राहगीरों को खतरे में डाल कर ढोए जा रहे हैं। कहीं न कहीं यह जगदलपुर यातायात पुलिस की लापरवाही को दिखाता है। सावधानी तो सडक़ पर चलने वाले लोगों को ही करनी है, कि कहीं वे इसके कारण किसी दुर्घटना का शिकार न हो जाएं।


अन्य पोस्ट