बस्तर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 18 फरवरी। शहर में बढ़ते सडक़ हादसों के बीच ट्रैफिक पुलिस ने सडक़ सुरक्षा को लेकर मेगा अभियान चलाया है, ट्रैफिक पुलिस ने इस अभियान की शुरुआत जगदलपुर के एसपी दफ्तर से की है, इसके तहत ट्रैफिक पुलिस ने मंगलवार को एसपी दफ्तर आने जाने वाले सभी कर्मचारियों की चेकिंग की। इस दौरान जो कर्मचारी हैलमेट या बिना नंबर प्लेट की गाड़ी में मिला उनका चालान ट्रैफिक पुलिस काट रही है।
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से शहर में एकाएक सडक़ हादसों में इजाफा होता जा रहा है। बताया जा रहा है कि अधिकतर हादसों की वजह तेज रफ्तार गाड़ी व हेलमेट नहीं लगाना है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस अभियान में और तेजी लाते हुए सभी सरकारी दफ्तरों के अलावा शहर में भी इस तरह का चेकिंग अभियान चलाया जाएगा।
इसके लिए बस्तर एसपी ने भी आदेश जारी कर दिए है, कि जितने भी पुलिस कर्मी है वे नियमित रूप से हेलमेट का उपयोग करके ही वाहन चलाएंगे, साथ ही इस नियम को तोडऩे वाले के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।
मंगलवार की सुबह से ही जवानों को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने खड़ा कर दिया गया है, जहाँ जिस किसी के पास भी हेलमेट नहीं होने पर कार्रवाई की जाएगी।


