बस्तर
जगदलपुर, 9 फरवरी। रविवार को जगदलपुर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय जगदलपुर में पार्टी के महापौर प्रत्याशी संजय पांडे ने प्रेस वार्ता में बताया कि निगम के पिछले नौ साल में कांग्रेस की सरकार ने ऐसा एक भी काम पूरा नहीं होने दिया, जिससे केंद्र की योजना से बीजेपी को फायदा हो।
संजय पांडे ने बताया कि अगर जीतते हैं तो शहर को स्वच्छ बनाने हर घर डस्टबीन बांटेंगे और स्वच्छता के रैंक में प्रथम स्थान प्राप्त करेंगे, नज़ूल भूमि पर काबिज लोगों को स्थाई पट्टा, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ, शहर के प्रमुख स्थानों में महिलाओं के लिए पिंक टायलेट बनाएंगे।
पहली प्राथमिकता से शहर के दो बड़े तालाब गंगामुंडा, दलपत सागर के सफाई, साथ ही नगर निगम क्षेत्र के तालाबों का भी सौंदर्यीकरण करेंगे। शहर में मोबाईल कनेक्टिविटी के लिए शहर के चौक चौराहों, बस स्टैंड और हॉस्पिटल में वाई-फाई की सुविधा, शहर के सभी पार्क में पाथवे का निर्माण के साथ बगीचे का सौंदर्यीकरण, सिटी बस को फिर से शुरू करना एवं बस स्टैंड का निर्माण, संजय बाजार, गोल बाजार, की साफ सफाई पर ध्यान देना, ड्रेनेज सिस्टम को ठीक करना ताकि बरसात में जल भराव की स्थिति न हो।
नगरनिगम के इतिहास में यह पहला कदम होगा सम्पत्ति कर में महिलाओं के नाम से जो भी सम्पत्ति होगी, उसमें 25 प्रतिशत की सम्पत्ति कर में छूट मिलेगी।
वित्तीय वर्ष में अप्रैल 7 तारीख तक संपत्ति कर पटाने पर सभी वर्ग के लोगों को 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी।
प्रेसवार्ता में शहर जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश पांडे, पूर्व वन विकास निगम के वरिष्ठ नेता श्रीनिवास भद्दी, निवर्तमान महापौर सफिऱा साहू, राजेंद्र बाजपेई और अनिल लुंकड जी मौजूद थे ।


