बस्तर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 9 फरवरी। जगदलपुर के राजीव भवन में प्रदेश के कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने नगरीय निकाय चुनाव प्रचार के अंतिम दिन रविवार को प्रेसवार्ता में कहा कि कल मुख्यमंत्री के रोड शो को पूरी तरह फ्लॉप रहा। भीड़ में ज्यादातर पुलिस के बल और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता बस थे, आम जनता नहीं के बराबर थी।
हम लोग आज सरकार की एक साल के विफलताओं को लेकर उनकी वादा खिलाफी को लेकर जनता के पास गए। यह चुनाव सरकार के दबाव में छ: महीने आगे बढ़ा दिए थे, जिसे कांग्रेस और जनता के दबाव में हो रहे हैं।
धमतरी में कांग्रेस महापौर प्रत्याशी के फार्म को निरस्त करने का काम किया, बसना में लेनदेन कर चुनाव प्रत्याशी को प्रभावित किया। इसके साथ ही सरकार ने प्रशासनिक अधिकारियों का जमकर दुरुपयोग किया। कहीं न कहीं कांग्रेस के विपक्ष में काम करने को मजबूर किया।
भारतीय जनता पार्टी ने पिछले एक साल से प्रदेश के युवाओं , किसानों को महिलाओं को नाराज़ किया। पंचायत चुनाव और नगरीय निकाय चुनाव में ओबीसी वर्ग के आरक्षण में गलत नीति का प्रयोग किया, जिसका खामियाजा इस सरकार को भुगतना पड़ेगा।
सरकार के इस एक साल में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर बढ़ गई है चाहे वो स्वास्थ्य विभाग की भर्ती, राजनांदगाव में पुलिस भर्ती, वन विभाग की भर्ती, ट्रांसफर और पोस्टिंग में खुलकर भ्रष्टाचार किया।
आज शहर और गांवों में खुलेआम शराब बिक रही है वहीं बिलासपुर में नकली शराब पीने से सात लोग की मौत हो गई। सरकार किसानों से इकतीस सौ क्ंिवटल धान खरीदने के बदले तेईस सौ रुपए में धान खऱीद रही है और एकमुश्त राशि किसानों के खाता में अभी तक जमा नहीं हो पाया। घरेलू गैस सिलेंडर जिसको पांच सौ रुपए मै देने का वादा किया था नहीं दिया। उनतीस सौ बीएड के शिक्षकों को नौकरी से निकाल दिया। अपराध के मामले बढ़े, चाहे वो बलौदाबाजार अग्निकांड, लोहारडीह में किसान की हत्या का मामला हो, बिजली बिल हाफ योजना को बंद किया और बिजली की दर में बढ़ोतरी की।
अठारह लाख नगरीय निकाय क्षेत्रों में एक भी आवास नहीं बनाए, इसके डर से महतारी वंदन योजना का फार्म भरे और अब सरकार प्रधानमंत्री आवास का फार्म भर रहे हैं।
बैज ने सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि बेरोजगार युवाओं के नौकरी के लिए फार्म भरवाएं, नगर में अगर हमारी जीत होती है तो समाज के सभी वर्गों के लिए चाहे वह एक ठेले के लिए दुकान, महिलाओं के लिए रोजगार और बाज़ार , हाटों में महिलाओं के लिए शौचालय का निर्माण करेंगे।
इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुशील मौर्य भी उपस्थित थे।


