बस्तर
नाविक ने बचाई जान, वीडियो फैला
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 31 जनवरी। शहर से 40 किमी स्थित चित्रकोट जलप्रपात में एक युवक ने छलांग लगाते हुए आत्महत्या करने की कोशिश की। आसपास घूमने आए लोगों ने युवक को इस तरह से कूदने से मना भी किया, लेकिन युवक नहीं माना और छलांग लगा दी।
आसपास के लोगों ने इस घटना का वीडियो बना सोशल मीडिया में शेयर किया, वहीं मामले की जानकारी चित्रकोट चौकी प्रभारी को दी गई, जहां युवक को अपने साथ पूछताछ के लिए ले गई।
बताया जा रहा है कि युवक नारायणपुर का निवासी है, और अपने दोस्तों के साथ घूमने के लिए आया हुआ था, अचानक से युवक बिना किसी को बताए पत्थरों के बीच पहुंच गया, जहां युवक को जाने के दौरान भी घूमने आए लोगों ने रुकने के लिए काफी आवाज लगाई, लेकिन युवक किसी का भी बात नहीं सुना और पत्थरों के ऊपर से नीचे छलांग लगा दी।
युवक की इस हरकत को देखकर आसपास घूमने आए लोगों ने अपने मोबाइल में वीडियो भी बना लिया। युवक को पानी में कूदता देखकर नदी किनारे खड़े नाविक ने अपनी नाव लेकर युवक के पास पहुंच गया।
नाविक उसे अपने नाव में बैठाकर किनारे ले आया। इस दौरान आसपास के लोगों ने मामले की जानकारी चित्रकोट चौकी प्रभारी को दी, जहाँ युवक को पुलिस अपने साथ ले गई।
ज्ञात हो कि चित्रकोट में यह पहली बार इस तरह की घटना नहीं हुई है, इससे पहले भी कइयों ने 90 फ़ीट की ऊँचाई से कूदकर आत्महत्या कर चुके हंै, वहीं कई तो सेल्फी लेने के चक्कर मे भी गिरे हैं। इस तरह के मामले को देखने के बाद सुरक्षा के तौर पर जवानों को भी तैनात किया गया था, लेकिन युवक के द्वारा इस तरह की घटना को अंजाम देने से सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं।
लगाया गया है फेंसिंग तार
बताया जा रहा है कि इस तरह की घटना को देखने के बाद कुछ माह पहले वहां के आला अधिकारियों के द्वारा वहां पर फेंसिंग तार लगा दिया गया था, जिससे कोई भी ना जा सके, लेकिन इसके बाद भी युवक ने तार को पार करते हुए नदी में छलांग लगा दी।


