बस्तर

ग्रामीण को बाइक ने ठोका, मौत
27-Jan-2025 10:49 PM
ग्रामीण को बाइक ने ठोका, मौत

जगदलपुर, 27 जनवरी। बस्तर जिले के बुरगुम थाना क्षेत्र में रहने वाले एक बुजुर्ग को मोटरसाइकिल सवार युवक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में घायल बुजुर्ग को बेहतर उपचार के लिए मेकाज लाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

परिजनों ने बताया कि बुरगुम निवासी लखो वेक्को 26 जनवरी की शाम को अपने घर से पैदल कुछ ही दूरी पर स्थित मुर्गा बाजार जा रहा था, जहाँ आधे रास्ते में पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार ने उसे ठोकर मार दी।  घटना के बाद घायल को किलेपाल अस्पताल ले जाया गया, जहाँ से बेहतर उपचार के लिए मेकाज रेफर किया गया, जहाँ सोमवार की सुबह ग्रामीण की मौत हो गई। शव का पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।


अन्य पोस्ट