बस्तर

युवक ने की खुदकुशी
27-Jan-2025 10:49 PM
युवक ने की खुदकुशी

जगदलपुर, 27 जनवरी। नारायणपुर जिले के टेकापारा में रहने वाले युवक ने अज्ञात कारणों के चलते अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। युवक को बुलाने के लिए गई उसकी बड़ी माँ ने उसे फंदे में लटकते हुए देख परिजनों को सूचना दी।  युवक को मेकाज लाया गया, जहाँ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि 2 भाइयों में बड़ा फूलचन्द्र उसेंडी ड्राइवरी का काम करता था, 24 जनवरी को अपने कमरे में फोन पर किसी से हुए बहसबाजी के बाद कमरे में ही फंदा लगाकर आत्महत्या की कोशिश की। अचानक से उसकी बड़ी माँ रनई बाई किसी काम से फूलचन्द्र को बुलाने के लिए गई, जहाँ उसे फंदे में लटकता देख कर घर के अन्य लोगों को सूचना दी।

उसे नारायणपुर के जिला अस्पताल ले गए, युवक की खराब हालत को देखते हुए उसे मेकाज रेफर किया गया, जहाँ 2 दिनों तक चले उपचार के बाद उसकी मौत हो गई। शव का पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।


अन्य पोस्ट