बस्तर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 27 जनवरी। एनएमडीसी बीआईओएम बचेली परियोजना में 76वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। केन्द्रीय विद्यालय फुटबॉल मैदान में आयेाजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परियोजना प्रमुख बी. वेंकटश्वलु अधिशासी निदेशक एवं वरिष्ठ कर्मचारी द्वारा संयुक्त रूप से तिरंगा फहराया गया। परेड कमांड द्वारा सलामी, राष्ट्रगान पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया। जिसमें सीआईएसएफ के जवानों समेत तीन स्कूलों के छात्र-छात्राएं शामिल रहे।

बी. वेंकटश्वर्लु ने अपने संबोधन में सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए परियोजना की उपलब्धियों को बताया। वित्तीय वर्ष में उत्पादन एवं प्रेषण के क्षेत्र में किये प्रदर्शन के बारे में कहा। साथ ही बताया कि सीएसआर अंतर्गत एनएमडीसी द्वारा प्रतिवर्ष किये जा रहे योगदान एवं कंपनी केा मिले पुरस्कार से अवगत कराया गया। एनएमडीसी को सीएसआर के उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मान प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि परियोजना विकास के साथ-साथ राज्य व देश के विकास में कंपनी अहम योगदान दे रही है।
पीटी प्रदर्शन, सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद झांकी प्रदर्शन हुआ। जिसमे बाल शिखर विघा मंदिर, केन्द्रीय विघालय, प्रकाश विघालय, डीएव्ही पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओ द्वारा देशभक्ति गीतो पर संास्क्ृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।

इसके पश्चात महिला एवं पुरूष वर्गो के लिए म्यूजिकल चेयर प्रतियेागिता का आयेाजन हुआ। विभिन्न सांस्कृतिक समितियो के द्वारा स्वादिष्ट व्यंजनो के स्टॉल लगाए गये थे, जिसका मुख्य अतिथि समेत सभी ने लुत्फ उठाया।
इस कार्यक्रम में परियोजना के वर्कर्स विभाग के प्रमुख रविन्द्र नारायण, उत्पादन मुख्य महाप्रबंधक पी. रामययन, कार्मिक महाप्रबंधक महेश नायर, श्रमिक संघ के पदाधिकारी, अधिकारी, कर्मचरियो समेत नगरवासी मैदान में मौजूद रहे।


