बस्तर
हत्या या आत्महत्या, पुलिस कर रही जांच
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 25 जनवरी। छ: दिन के बाद घर से 200 मीटर दूर कुएं में गुमशुदा युवक का शव बरामद हुआ है। मामले की जानकारी लगने के बाद घोटिया पुलिस के साथ ही लोहंडीगुड़ा पुलिस व आला अधिकारी मौके पर पहुँचे, जहाँ शव को पीएम के लिए भेजा गया। पुलिस पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जहाँ मामले का खुलासा होगा कि युवक की हत्या की गई है या फिर उसने आत्महत्या की है।
ज्ञात हो कि घोटिया चौकी क्षेत्र के सुधापाल खासपास में रहने वाला एक 21 वर्षीय युवक 19 जनवरी की देर रात अचानक से लापता हो गया। परिजनों ने 2 दिनों तक उसकी खोजबीन की, लेकिन कुछ भी नहीं पता चला। परिजनों ने मामले की रिपोर्ट चौकी में दर्ज कराई।
मामले की जानकारी देते हुए मृतक पारस कुमार भारती के बड़े भाई सुरेंद्र भारती ने बताया कि 19 जनवरी को पारस अपने गाँव के 10 दोस्तों के साथ पास ही के गाँव पातरी में अपने एक दोस्त की शादी समारोह में शामिल होने के लिए निकला था। रात को सभी लोग तो घर आ गए, लेकिन पारस का पता नहीं चला।
परिजनों ने 2 दिनों तक उसके दोस्तों से लेकर अन्य लोगों से मामले की जानकारी पूछा गया, लेकिन किसी ने कोई भी जानकारी नहीं दी। परिजनों ने मामले की शिकायत चौकी में कराया गया, लेकिन कुछ भी पता नहीं चला।
24 जनवरी को गाँव की एक महिला पानी के लिए कुएं में गई, जहाँ एक शव को पानी में तैरता हुआ देखा, जहां महिला ने गांव के कोटवार को मामले की जानकारी दी। शव को बाहर निकालने पर उसकी शिनाख्त पारस के रूप में किया गया।
भाई सुरेंद्र ने बताया कि 3 भाइयों में पारस दूसरे नंबर का था, पढ़ाई पूरी करने के बाद मिस्त्री का काम कर रहा था, लेकिन 6 दिन के बाद युवक का शव बरामद किया गया है। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है, वही पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
गाँव में नहीं है किसी से विवाद
मृतक के भाई का कहना था कि पारस काफी मिलनसार व हंसमुख था। उसका गाँव में किसी से कोई भी विवाद नहीं था, इसके अलावा सभी का सम्मान करता था, लेकिन अचानक से उसका शव मिलने से गाँव के साथ ही परिवार में मातम छा गया है।
फोन है पुलिस के पास
ऐसा बताया जा रहा है कि मृतक पारस का फोन पुलिस अपने साथ ले गई है, जहाँ फोन को सायबर की मदद से उसकी जांच की जाएगी, जिससे कि फोन के अंदर नम्बर और अन्य जानकारी मिल सकेगी।
जांच जारी है
पुलिस का कहना है कि इस मामले को लेकर हर एंगल से जांच कर रही है। फिलहाल पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है, शव को देखने के बाद शरीर मे कही भी चोट के कोई भी निशान नहीं देखे जा रहे हंै, अगर रिपोर्ट में कुछ भी आता है तो जांच का विषय आगे बढ़ाया जाएगा।


