बस्तर

गांजा तस्करी, यूपी के 2 बंदी
22-Jan-2025 10:40 PM
गांजा तस्करी, यूपी के 2 बंदी

 जगदलपुर, 22 जनवरी। गांजा तस्करी करते रेलवे स्टेशन से 2 युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।  दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश प्रदेश के कानपुर जिला के रहने वाले हैं।आरोपी के  कब्जे से 20.750 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया। जब्त गांजा की अनुमानित कीमत 2,07,500/- रुपये है।

पुलिस के अनुसार थाना बोधघाट जगदलपुर को सूचना मिली कि दो व्यक्ति राउलकेला जगदलपुर पेसेंजर नंबर 108414 से उतर कर बैठे है, जिसमें एक व्यक्ति काला रंग का जैकेट व मैटमैला रंग पेंट पहना हैं तथा दूसरा व्यक्ति काला सफ़ेद लाइनदार फुल आस्तीन शर्ट पहना हैं, दोनों अपने संयुक्त कब्जे में दो पिट्टू बैग एवं एक लाइन दार बैग रखे हैं, जिसमें मादक पदार्थ गांजा जैसा गंध आ रही है। रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म में है।

 सूचना पर पुलिस अफसरों के  मार्गदर्शन  में थाना प्रभारी बोधघाट लीलाधर राठौर के नेतृत्व में टीम गठित कर, कार्यवाही हेतु टीम रवाना किया गया था। उक्त टीम के द्वारा रेलवे स्टेशन जगदलपुर   में पहुंचकर घेराबंदी कर, संदेह के आधार पर बताये हुलिया के दो लडक़ा मिलने पर  दोनों को  पकडक़र पूछताछ की।

उन्होंने अपना नाम नौकीर चिस्ती, मोह. आसिफ दोनों निवासी कानपुर (उ. प्र.) का होना बताये। उनके कब्जे में रखे दो पिट्टू बैग एवं एक लाइनदार बैग की तलाशी लेने पर 20.750किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। जिस संबंध में पूछताछ करने पर गांजा रखने का वैधानिक प्रत्युत्तर नहीं दिया गया।  गांजा परिवहन करना स्वीकार करने से उक्त दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया।


अन्य पोस्ट