बस्तर

घर में आग तापते बुजुर्ग की जलकर मौत
20-Jan-2025 11:29 PM
घर में आग तापते बुजुर्ग की जलकर मौत

पड़ोसियों ने आग देख डाला पानी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 20 जनवरी। बोधघाट थाना क्षेत्र के गंगानगर वार्ड में रहने वाला बुजुर्ग आग की चपेट में आने से पूरी तरह जल गया। बुजुर्ग का पैर छोड़ बाकी पूरा अंग जलकर खाक हो गया। पड़ोसियों ने आग निकलता देख पानी डाला और अंदर जाकर देखने पर बुजुर्ग जल कर मृत पड़ा था। घटना की जानकारी बोधघाट पुलिस को दी गई।

बताया गया कि गंगानगर वार्ड निवासी शिव शंकर यादव (64 वर्ष ) रोजाना की तरह घर में सुबह 5 बजे अपने कमरे में आग जला कर ताप रहा था, साथ ही सामने सोफे पर बैठकर अपने साथ अपना मि_ू व मुर्गी आदि को भी रखा हुआ था, अचानक से आग फैलने से बुजुर्ग का पूरा शरीर जलने के साथ ही उसका पूरा सोफा, साथ ही मि_ू व मुर्गी भी जलकर खाक हो गए।

 अचानक से निकल रहे धुएं को देखकर पड़ोसियों को लगा कि आज काफी मात्रा में धुआं निकल रहा है, जिसके बाद पानी भी डाला गया, जहाँ कमरे का दरवाजा आधा खुले होने के कारण जब कमरे में गए तो बुजुर्ग का केवल पैर छोडक़र पूरा शरीर जलकर खाक हो चुका था।

 बताया जा रहा है कि बुजुर्ग पहले नगर निगम में काम करते थे, लेकिन बाद में रिटायरमेंट ले लिया था। घटना के बाद शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है।  बुजुर्ग की मौत कैसे हुई है, पीएम के बाद ही इसका खुलासा हो पाएगा।


अन्य पोस्ट