बस्तर

खड़े ट्रक से टकराई बाइक, एक मौत, 2 घायल
03-Jan-2025 2:41 PM
खड़े ट्रक से टकराई बाइक, एक मौत, 2 घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
जगदलपुर, 3 जनवरी।
शहर सीमा से लगे करकापाल के पास सडक़ किनारे खड़ी ट्रक से एक बाइक सवार जा टकराये, इस हादसे में जहाँ एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, वही 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, घटना के बाद घायलों को महारानी अस्पताल ले जाया गया, जहाँ से उन्हें बेहतर उपचार के लिए मेकाज भेज दिया गया है।

बताया जा रहा है कि तेतर गाँव निवासी मनी अपने दो साथी कार्तिक और शेरसिंह के साथ करकापाल रेलवे क्रॉसिंग के पास नया मकान निर्माण कर रहे थे, शाम को तीनों किसी काम से मोटरसाइकिल में सवार होकर गए हुए थे, जहाँ से वापसी के दौरान अचानक सडक़ किनारे खड़ी एक ट्रक से जा टकराये। इस हादसे में मनी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 अन्य साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद आसपास के लोगों के द्वारा घायलों को महारानी अस्पताल ले जाया गया, जहाँ से बेहतर उपचार के लिए मेकाज भेजा गया है। फिलहाल शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है।

 


अन्य पोस्ट