बस्तर

शादी का झांसा देकर रेप, आरोपी गिरफ्तार
31-Dec-2024 9:56 PM
शादी का झांसा देकर रेप, आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 31 दिसंबर। कोंडागांव जिले के फरसगांव थाना क्षेत्र की एक युवती से गांव के युवक द्वारा शादी का झांसा देकर रेप का मामला सामने आया है, उसके बाद लगातार बदनाम करने की बात कहते हुए रेप कर रहा था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

मामले के बारे में जानकारी देते हुए प्रार्थिया ने 26 दिसम्बर को फरसगांव थाने में लिखित आवेदन देते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई कि वर्ष 2023 मई-जून में ग्राम में निवासरत गणेश नेताम द्वारा प्रार्थिया को प्यार करने की बात कहते हुए शादी करने की बात कहते हुए आरोपी द्वारा अपने खेत में ले जाकर प्रार्थिया के साथ रेप किया, उसके बाद आरोपी के द्वारा युवती को बदनाम करने की धमकी देते हुए लगातार प्रार्थिया के साथ लगातार रेप कर रहा था।

 जब युवती ने शादी के लिए युवक को बोला तो आरोपी युवक के  द्वारा पीडि़ता के मोबाईल नम्बर को ब्लाक कर घर से भाग गया था। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया।

पुलिस ने आरोपी गणेश नेताम फरसगांव को 31 दिसम्बर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा।


अन्य पोस्ट