बस्तर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 29 दिसंबर। सुकमा जिले के मुरतोंडा कृषि विज्ञान केंद्र में मिले शव के मामले को आखिरकार पुलिस ने सुलझा लिया है। इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपी प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, वहीं इस घटना को अंजाम देने से पहले प्रेमी ने नाबालिक प्रेमिका के साथ बलात्कार करने के बाद डंडे से पीट पीटकर उसकी हत्या कर दी। मामले की जानकारी देते हुए सुकमा थाना प्रभारी ने बताया कि कृषि विज्ञान केन्द्र मुरतोण्डा में 3 दिसंबर को एक नग्न अवस्था में सड़ी गली एक लडक़ी की लाश देखे जाने की सूचना दी गई।
निरीक्षक शिवानंद तिवारी के द्वारा विशेष टीम गठित कर अज्ञात शव की पहचान हेतु प्रयास किया गया। इसके अलावा थाना एवं सीमावर्ती जिलों के गुम इंसान की भी पतासाजी की गई।
साइबर सेल, सुकमा और थाना सुकमा पुलिस द्वारा विभिन्न मोबाइल नंबरों की जांच की गई, जिसके परिणाम स्वरूप मृत युवती की पहचान होने के बाद पुलिस ने इस मामले से जुड़े मुख्य संदेही मनोज मंडावी चिंगावरम थाना गादीरास को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
आरोपी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि मृत युवती उसकी पूर्व प्रेमिका थी। प्रेमिका उसको धोखा दे रही थी, जिसके बाद आरोपी ने उसकी हत्या करने की नीयत से 9 नवंबर के शाम लगभग 6 बजे प्रेमिका को कृषि विज्ञान केंद्र मुरतोण्डा में ले जाकर उसके साथ जबरदस्ती बलात्कार किया और फिर डंडा से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर शव को सागौन के पत्ते से ढक दिया। पुलिस ने इस मामले को सुलझाते हुए आरोपी को न्यायालय में पेश कर दिया है।


