बस्तर
नववर्ष को देखते हुए पुलिस मुस्तैद, जगह-जगह जांच
जगदलपुर, 29 दिसंबर। बढ़ते सडक़ हादसे और नववर्ष को ध्यान में रखते हुए बस्तर पुलिस ने अभियान शुरू कर दिया है। पुलिस टीम के द्वारा जगह जगह जवानों को तैनात करते हुए शराब पीकर वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
बताया जा रहा है कि अगर बात बीते 29 दिनों के अंदर हुए सडक़ हादसे में करीब 30 के लगभग लोगों ने अपनी जान गवार्इं है, इसके अलावा 60 के लगभग लोग घायल हुए है।
इन सभी मामलों को देखने के बाद पुलिस ने चेकिंग अभियान की शुरुआत की है, जहां अलग अलग चौक-चौराहों पर वाहन चालकों को रोकने के बाद मशीन लगाकर चेकिंग की जा रही है कि वाहन चालकों के द्वारा शराब के नशे में वाहन तो नही चला रहे हैं।
बस्तर पुलिस का कहना है कि शहर में नववर्ष को लेकर जहाँ तैयारी चल रही है, वहीं सडक़ हादसे को रोकने अभियान चलाया जा रहा है।


