बस्तर

चोरी की 10 बाइक संग 2 आरोपी गिरफ्तार
28-Dec-2024 10:49 PM
चोरी की 10 बाइक संग 2 आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 28 दिसंबर। शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों से लगातार हो रही मोटरसाइकिल चोरी के मामले में आखिरकार कोतवाली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने 2 आरोपियों को हिरासत में लेते हुए उनके पास से चोरी की 10 बाइक भी जब्त की है। पुलिस आरोपियों को रिमांड में लेते हुए और भी पूछताछ कर रही है।

मामले के बारे में बताया गया कि शहर के सबसे व्यस्त इलाके, जिनमें संजय बाजार, गोल बाजार, अनुपमा चौक व अन्य इलाके से लगातार मोटरसाइकिल चोरी की घटना सामने आ रही थी। पुलिस के द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए अलग-अलग टीम भी बनाई थी।

इस घटना के बाद से लगातार चल रहे जांच के दौरान पुलिस को बकावंड क्षेत्र के ग्राम बोरीगांव में चोरी की मोटरसाइकिल होने की सूचना मिली। पुलिस ने एक टीम तैयार करते हुए बकावंड में जाकर दबिश दी, जहां आरोपी जगदीश जोशी के पास से 9 मोटरसाइकिल व 1 स्कूटी को बरामद किया गया, वहीं उसके साथी गुड्डू सागर निवासी नंदपुरा थाना भानपुरी जो वर्तमान में जगदलपुर में निवास कर रहा था।

पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ ही वाहन भी जब्त कर लिया है। इस मामले में एक बात यह भी सामने आई है, कि जिन गाडिय़ों के चोरी होने की शिकायत दर्ज किया गया था, उनके अलावा जिन वाहनों की चोरी के मामले दर्ज नहीं हुए थे, उसे भी पुलिस ने बरामद किया है।

 पुलिस का कहना है कि इस मामले को लेकर और भी जांच की जा रही है। आरोपियों को रिमांड में लेकर आगे की पूछताछ की जा रही है।


अन्य पोस्ट