बस्तर

सडक़ हादसे में 2 युवकों की मौत
26-Dec-2024 4:50 PM
सडक़ हादसे में  2 युवकों की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 26 दिसंबर।
लोहंडीगुड़ा स्थित मिचनार घूमने के लिए जा रहे 2 युवकों को एक अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया, इस हादसे में जहां दोनों युवकों की मौत हो गई, वहीं इस घटना का पता चलते ही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है, वहीं मामले की जानकारी लगते ही परिजनों का अस्पताल में आना शुरू हो गया है। 

बताया जा रहा है कि शहर के 8 से 9 युवकों द्वारा बुधवार को लोहंडीगुड़ा स्थित मिचनार घूमने जाने के लिए अपनी अपनी मोटरसाइकिल में निकले थे, अचानक मिचनार से पहले पीछे से आ रही एक अज्ञात वाहन ने अमन और याकूब की स्कूटी को ठोकर मार कर फरार हो गए। इस घटना में दोनों युवकों को सिर में गंभीर चोट आई, जिन्हें बेहतर उपचार के लिए मेकाज लाया गया, लेकिन रास्ते में ही दोनों युवकों ने दम तोड़ दिया। 

इस घटना की जानकारी लगते ही परिजनों के साथ ही दोस्तों, रिश्तेदारों का मेकाज आना शुरू हो गया,वहीं दोनों युवकों की मौत की खबर लगते ही परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई, बताया जा रहा है कि दोनों युवक शहर के विद्या ज्योति स्कूल में पढ़ाई कर रहे थे। 
 


अन्य पोस्ट