बस्तर
जगदलपुर, 26 दिसंबर। परपा थाना क्षेत्र के बड़े मुरमा में रहने वाले युवक की सगाई के लिए घर वालों के बाहर जाते ही चोरों ने सूने मकान में लाखों रुपये की सेंध लगा दी, जहाँ से वापस आने के बाद युवक ने मामले की रिपोर्ट परपा थाना में दर्ज कराई है।
मामले की जानकारी देते हुए प्रार्थी सुनील ने बताया कि 12 दिसंबर की सुबह पूरे परिवार सहित सगाई के लिए असम गए हुए थे, 15 दिसंबर की दोपहर बड़े पिताजी के बेटे विरेन्द्र दास ने घर का ताला टूटे जाने की सूचना दी। जिसके बाद जीजा महेश्वर बघेल व दिप्तीमनी, हारून दास घर में टूटे ताले को देखने के साथ ही पूरा सामान बिखरा पड़ा देख सूचना दी।
21 दिसंबर को जगदलपुर ग्राम बड़े मुरमा घर पहुंचे, 22 दिसंबर को परिवार व जीजा के साथ अपने घर का ताला खोलकर अंदर जाकर देखने पर तीनों कमरे में रखा 3 गोदरेज अलमारी का दरवाजा व लोकर टूटा हुआ था। लॉकर के अंदर रखे जेवर कीमती कुल 2 लाख 30 हजार व नगदी रकम 50 हजार रूपये करीब 2,80,000 रूपये को कोई अज्ञात चोर द्वारा घर का ताला तोडक़र चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट सोमवार को थाने में दर्ज कराई।


