बस्तर

स्पाइक होल में गिरकर 2 जवान घायल
23-Dec-2024 10:16 PM
स्पाइक होल में गिरकर 2 जवान घायल

जगदलपुर, 23 दिसंबर। दंतेवाड़ा जिले से रविवार निकली संयुक्त पार्टी के 2 जवान नक्सलियों के द्वारा लगाए गए स्पाइक होल की चपेट में आने से घायल हो गए। उन्हें बेहतर उपचार के लिए मेकाज में भर्ती किया गया है।

 बताया गया कि नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत जवानों की संयुक्त पार्टी निकली हुई थी। जवान इलाके की सर्चिंग करते हुए दंतेवाड़ा से बीजापुर की ओर आ गए, वहीं पुलिस जवानों को नुकसान पहुँचाने के लिए नक्सलियों ने गड्ढा खोदकर उसमें स्पाइक होल लगाया था, जिसकी चपेट में आने से बुधराम वाचम आरक्षक व आशीष नाग आरक्षक घायल हो गए।

घायलों को बेहतर उपचार के लिए पहले पास के अस्पताल ले जाया गया, जहाँ से उसे बेहतर उपचार के लिए मेकाज लाया गया है, जहाँ उसका उपचार चल रहा है।


अन्य पोस्ट