बस्तर

कागजी कॉफी रोपण के विरोध में एनएसयूआई ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
13-Dec-2024 9:35 AM
कागजी कॉफी रोपण के विरोध में एनएसयूआई ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

दोषियों पर हो एफआईआर- विशाल खम्बारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 12 दिसंबर। गुरुवार को प्रदेश उपाध्यक्ष आदित्य सिंह बिसेन के मार्गदर्शन व शहर जिलाध्यक्ष विशाल खंबारी के नेतृत्व में एनएसयूआई ने बस्तर कलेक्टर हरीश एस. को जिले में कॉफी पौधारोपण में फर्जीवाड़े का आरोप लगाते ज्ञापन सौंप कठोर कार्रवाई कर जिम्मेदार अधिकारियों को दंडित करने की मांग की है।

एनएसयूआई शहर जिलाध्यक्ष विशाल खंबारी ने आरोप लगाते बताया कि बस्तर जिले में कॉफी पौधारोपण कार्य में भारी अनियमितता देखने को मिली है। बस्तर की शानदार एवं महत्वाकांशी योजना कॉफी पौधारोपण को परियोजना अधिकारी ने भ्रष्टाचार के हवाले कर पूरी योजना को वेंटीलेटर में डाल दिया है। तीन वर्षों के लिये स्वीकृत योजना की कार्य अवधि समाप्त हो गई है। रोपण क्षेत्र के कर्मचारियों को छुट्टी दे दी गई है। कार्य स्थल विरान हो चुके है। तीन वर्षों के दौरान रोपण किये गये कॉफी और अन्य पौधों में से 97 प्रतिशत से अधिक पौधे सूख कर समाप्त हो गये है। सैकड़ों एकड़ में फैलाया गया कॉफी का कथित बागान जंगली पेड़ पौधों से अटा पड़ा है।

अधिष्ठाता वैज्ञानिक उद्यानिकी महाविद्यालय के द्वारा कॉफी रोपण हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया। इस प्रस्ताव को कूटरचना कर बनाया गया रोपण स्थल के नक्शा-खसरा में उल्लेखित रकबा को प्रस्ताव में अधिक दर्शाया गया। इसी तरह रोपण स्थल में हितग्राहियों का मूल नाम बदला गया है। प्रस्ताव में कूटरचना कर भारी फर्जीवाड़ा किया गया है।  कूटरचना कर कार्य स्थल का रकबा बढ़ाया गया। इसी तरह की अनियमितता उपसंचालक उद्यानिकी द्वारा भी बरती गई है।

 जिला खनिज न्यास, नीति आयोग एवं मनरेगा से अधिष्ठाता उद्यानिकी महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र जगदलपुर को दरभा ब्लाक अंर्तगत आने वाली कान्दानार उरुकपाल, मुण्डागढ व डिलमिली ग्राम पंचायत में असफल योजना को अंजाम दिया गया।

कॉफी रोपण हेतु तीन वर्षों के लिये डीएमएफटी से 182.16 लाख एवं मनरेगा से 120.00 लाख कुल 302.16 लाख रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति 100 एकड़ भूमि हेतु स्वीकृत किया गया। इसी तरह दरभा ब्लॉक के डिलमिली ग्राम पंचायत में डीएमएफटी से 180.00 लाख एवं मनरेगा से 136.58 लाख स्वीकृत किये गये। ग्राम पंचायत डिलमिली काफी एवं अन्य पौधों के रोपण हेतु 100 एकड़ भूमि स्वीकृत की गई।

इसी तरह दरभा ब्लॉक मुण्डागढ़ ग्राम पंचायत में 100 एकड़ भूमि में काफी और अन्य पौधों का रोपण किया गया।

 मुण्डागढ़ प्लांटेशन में निति आयोग से 130 लाख एवं मनरेगा से 120 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदाय की गई। इन तीनों क्षेत्र का सम्पूर्ण प्लांटेशन तबाह हो गया है।

उपरोक्त संदर्भित समस्त बिंदुओं की उच्च स्तरीय जांच करवा कर संबंधित अधिकारियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए एवं उन्हें निलंबित कर दंडित किया जाए।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष आदित्य सिंह बिसेन, प्रदेश महासचिव एम.ज्योति राव, प्रदेश सचिव सोनू कश्यप,अरुण गुप्ता, पंकज केवट, फैसल नेवी, नुरेंद्र राजसाहू, कर्तव्य आचार्य, हंशु नाग, गोविन्द कश्यप,शिबू निराला,कुणाल पांडे,अनंत परिहार,आदर्श तिवारी एवं अन्य उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट