बस्तर

धनोरा आश्रम में छात्रा की मौत, कांग्रेस के बाद अब प्रशासन ने बनाई जांच समिति
10-Dec-2024 10:27 PM
धनोरा आश्रम में छात्रा की मौत, कांग्रेस के बाद अब प्रशासन ने बनाई जांच समिति

 समिति एक सप्ताह में कलेक्टर को सौंपेगी रिपोर्ट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर/बीजापुर, 10 दिसंबर। जिले के धनोरा स्थित माता रुकमणी कन्या आश्रम में अध्यनरत 35 छात्राओं की फूड पॉइजनिंग से तबियत बिगडऩे व एक छात्रा की मौत को लेकर कांग्रेस पार्टी द्वारा जांच समिति बनाये जाने के बाद अब जिला प्रशासन ने भी पांच सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है, जो एक सप्ताह में जांच कर बीजापुर कलेक्टर को रिपोर्ट सौंपेगी।

बीजापुर कलेक्टर ने धनोरा आश्रम में फूड पॉयजनिंग मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम बीजापुर जागेश्वर कौशल की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है।

जांच समिति में अध्यक्ष एसडीएम जागेश्वर कौशल के अलावा सीएमएचओ डॉ. बीआर पुजारी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग आनंद जी सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी एलएल धनेलिया व वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी आशीष कुमार यादव को सदस्य बनाया गया है। यह समिति एक सप्ताह के भीतर जांच कर जांच प्रतिवेदन कलेक्टर बीजापुर को सौंपेगी।


अन्य पोस्ट